जालंधर (अरोड़ा) :- पठानकोट ज़िला में डिफेंस कालोनी, डलहौज़ी रोड, छत्तवाल, पठानकोट का नाम स्वच्छ कालोनियों में आता है। डिफेंस कालोनी में कालोनी वासियों द्वारा , डिफेंस कॉलोनी की सोसाईटी के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत, एक वनस्पति उद्यान बनाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 28 औषधीय पौधे लगाए गए हैं इस उद्यान का उद्घाटन दिनांक 06/10/2024 को, कालोनी के सम्माननीय निवासियों, कर्नल एस. एस. सोलारिया, डॉ.पी. के. मेहता, मेजर वासुदेव गुलेरिया, (सदस्य धार कोऑपरेटिव, हाउस बिल्डिंग सोसाइटी ) द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में डिफेंस कॉलोनी के सभी निवासियों ने, जिसमें महिलाओं,बच्चों एवं बुजुर्गो ने उपस्थिति रह कर आपसी भाई चारे का संदेश दिया। उद्घाटन में मौजूद डिफेंस कॉलोनी सोसाइटी के प्रेसिडेंट सरबजीत सिंह गिल, वाइज़ प्रेसिडेंट शिवलाल, फाइनेंस सेक्रेटरी मेजर वासुदेव गुलेरिया, मेम्बर जीतराज ने सभी निवासियों का बोटैनिकल गार्डन को और भी अच्छा बनाने के लिए, दिए जाने वाले सहयोग की प्रशंसा तथा धन्यवाद किया। इससे पहले भी कालोनी निवासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान में बरसात में कालोनी के आस पास वन विभाग, जिला पठानकोट के सहयोग से लगभग 2000 पौधों का पौधारोपण किया गया था। जिस की सराहना माननीय डिप्टी कमिश्नर पठानकोट, आदित्य उप्पल तथा डी.एफ़.ओ धर्मवीर डायरू ने भी की थी। डिफेंस कॉलोनी की यह पहल बाक़ी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है ।
Check Also
ਡੇਅਰੀ ਵਿਕਾਸ ਵਿਭਾਗ ਮੋਗਾ ਵੱਲੋਂ ਪਿੰਡ ਬਾਕਰ ਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਦੁੱਧ ਉਤਪਾਦਕ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ
ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਤਹਿਤ ਪਸ਼ੂ ਪਾਲਣ, ਮੱਛੀ ਪਾਲਣ ਅਤੇ ਡੇਅਰੀ ਵਿਕਾਸ …