आईकेजी पीटीयू के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर में उद्यमिता ओरिएंटेशन सत्र आयोजित

पंजाब राज्य स्टार्टअप सेल के सहयोग से आयोजित किया गया विशेष सत्र

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (बीआईसी) ने अपने छात्रों के लिए उद्यमिता उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) सत्र आयोजित किया। यह विशेष सत्र पंजाब राज्य स्टार्टअप सेल के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मार्गदर्शन कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने किया। विशेषज्ञ सत्र के बाद स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई! कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपने उद्यमशीलता कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों एवं प्रोफेसरों के एक पैनल के सामने अभूतपूर्व विचार एवं स्टार्टअप प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन सत्र में कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कुलपति प्रो. (डॉ.) मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को सह-कार्य स्थान, मार्गदर्शन, वित्त पोषण एवं पेटेंटिंग के संदर्भ में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करके स्टार्टअप के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र सफल उद्यमी बनने की राह पर हैं क्योंकि उनके विचार अभिनव हैं और बाजार में व्यवहार्यता एवं मापनीयता रखते हैं।

इस अवसर पर विशेष सन्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने कहा कि आईकेजी पीटीयू विभिन्न कार्यक्रमों एवं पहलों के माध्यम से नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वार्षिक बिजनेस पिचिंग प्रतियोगिता इस बात का एक उदाहरण है कि कैसे विश्वविद्यालय छात्रों को अपने विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए उपकरण, संसाधन तथा अवसर प्रदान करता है। इवेंट में होवर रोबोटिक्स के सीईओ डॉ. मुनीश जिंदल, एकारा फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक अनिमा मिश्रा, स्टार्टअप पंजाब के प्रबंधक डॉ. अमरपाल सिंह वालिया विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल का भी नेतृत्व किया! डॉ. गिरीश सपरा, श्रेया मैनी एवं स्वराज प्रतिष्ठित वक्ता रहे जिन्होंने दर्शकों के साथ अपनी उद्यमशीलता की यात्रा साझा की। विश्वविद्यालय के छात्र शिवम शर्मा, विकल्प और जय शिव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! छात्रा इश्मीत कौर उप-विजेता रहीं एवं ईशा व वंश भूटानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *