डिप्स स्कूल में स्विमिग पूल का हुआ उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल हरियाणा में अत्याधुनिक सुविधाओं से तैयार स्विमिग पूल की शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्स चेन के सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह, सीइओ मोनिका मंडोतरा और डायरेक्टर पियूष जैसवाल थे। कार्यक्रम में शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई । समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए, एक पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसने हरे-भरे परिसर की शांति और आकर्षण को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक मनमोहक “गणेश वंदना” से हुई। उधर, जैसे ही स्वीमिग पूल का शुभारंभ हुआ, उसी समय बच्चे इसमें कूद पड़े। डिप्स स्कूल हरियाणा की प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने इस अत्याधुनिक सुविधाओं से तैयार स्विमिग पूल की शुरूआत के लिए डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि इस स्वीमिग पूल का इस्तेमाल अब तैराकी सीखने और गर्मी से राहत लेने के लिए हो सकेगा। इस दौरान प्रतिभामान छात्रों ने बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक, फ्री स्टाइल का प्रदर्शन भी किया। स्विमिंग पूल का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डिप्स चेन के सीएओ रमनीक सिंह और सीएओ जशन सिंह ने कहा कि स्विमिंग पूल एक अत्याधुनिक सुविधा है, यह हमारे वर्तमान और भविष्य के छात्रों को शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए असाधारण अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। उन्होंने बताया कि तैराकी भी एक प्रकार का व्यायाम है और इससे व्यक्ति के पूरे शरीर का विकास होता है। तैराकी शरीर को स्वस्थ रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।विद्यालय द्वारा छात्रों को तैराकी के प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था की गई है। डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोतरा ने कहा कि आधुनिक संसाधनों का प्रयोग कर स्विमिंग पूल को तैराकों के लिए बेहतरीन स्तर का बनाया गया है। इसमें बच्चे तैराकी की बारीकियां सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि तैराकी खेल में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है। डिप्स चेन द्वारा कैडेट्स को तैराकी के प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे कैडेट्स तैराकी की बारीकियां सीख सकेंगे। अब यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयार हो सकेंगे और विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *