मेयर वर्ल्ड स्कूल में ज्वाय ऑफ़ गीविंग सप्ताह मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – मेयर वर्ल्ड स्कूल में 30 सितंबर 2024 से 5 अक्तूबर 2024 तक ‘ज्वाय ऑफ़ गिविंग ‘ वीक मनाया गया। जिसके अंतर्गत ज़रूरतमंद लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के अभिभावकगण और अध्यापकों की तरफ से दान की गई चीज़ों को इकट्ठा किया गया और इन चीज़ों को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचाया गया। सप्ताह के अंत में रक्तदान कैंप, पुस्तकों की प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी और अपार संस्था की तरफ से नेकी की दुकान भी लगाई गई। नेकी की दुकान में हाथ से बनी हुई वस्तुओं की बिक्री की गई। स्कूल में रक्तदान के महत्त्व को समझते हुए इस कैंप को लगाया गया।

इस अवसर पर 31 युनिट खून एकत्रित किया गया। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विज्ञान विभाग और छात्रों के सहयोग से विज्ञान संबंधी मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में 20 से ज़्यादा विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए गए और रसायन विज्ञान के मॉडल भी दिखाए गए। इस अवसर पर रक्त के ग्रुप की जाँच हेतु भी कैंप लगाया गया।

इस सुअवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने अपने संदेश में कहा कि स्कूल में इस तरह की समाज भलाई की गतिविधियाँ करवाते रहना बहुत ज़रूरी है ताकि बच्चे इन गतिविधियों से कुछ सीख कर भविष्य में उत्तम नागरिक बन सकें । उन्होंने यह भी कहा की विज्ञान की प्रदर्शनी से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला और उपस्थित दर्शकगण को भी विज्ञान की नई तकनीकों का महत्वपूर्ण ज्ञान हुआ।

Check Also

जीएसटी सुधार और भारतीय पर्यटन का नया सवेरा

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत में पर्यटन का अर्थ हमेशा ही मनोरंजन से कहीं बढ़ कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *