जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन की एस.यू.ओ.फलक को प्री आर.डी .कैंप में चुना गया जहां उसने कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसी कैम्प में फलक को ‘ सेकंड बेस्ट कैम्प सीनियर’ बनने के लिए भी स्वर्ण पदक दिया गया। कॉलेज प्रिंसीपल डाॅ. नवजोत ने कैडेट और ए.एन.ओ. (लेफ्टिनेंट) डॉ. रुपाली राज़दान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …