एपीजे में सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस 5.0 (ASMUN 5.0) के उद्घाटन समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ स्कूल के सभागार में 5 अक्टूबर 2024 को एपीजे सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस 5.0 (ASMUN 5.0) का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजदूत दीपक वोहरा (वरिष्ठ राजनयिक और अफ्रीकी सरकार के विशेष सलाहकार) रहे। विशिष्ट अतिथियों में राशिद किदवई (वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के विजिटिंग फेलो) और प्रिया सहगल (वरिष्ठ पत्रकार और न्यूएक्स की संपादकीय निदेशक) शामिल हुए। इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय ‘वैश्विक शासन के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’ है जो कल के नेताओं को तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और देवी के आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए तैयार की गई एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनका परिचय सभागार में बैठे श्रोताओं को दिया।

सभागार में बैठे युवा वर्ग को संबोधित करते प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कहा कि आप सब भारत का भविष्य हो। हर कोई अपने अधिकारों के बारे में बात करता है लेकिन कर्तव्यों के बारे में कोई नहीं। जब आप किसी शक्तिशाली सिंहासन पर बैठते हो तो आपके आलोचक और मार्गदर्शक दोनों होते हैं और आपको हर चुनौती का सामना भी करना पड़ता है। एटीट्यूड का सही मतलब है कि जो कहा उस पर डटे रहो और किए हुए वादे को निभाओ। गौतम सेठ ने प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का मूल मंत्र युवाओं के साथ सांझा किया तथा ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का धन्यवाद किया जिन्होंने पिछले तीन माह के अथक प्रयास और परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्य अतिथि राजदूत दीपक वोहरा ने श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि जो भी करो जुनून के साथ करो। तुम सब सब आज का वर्तमान हो। आप सभी में वह शक्ति है जो इस दुनिया में बदलाव ला सकती है। खुद पर विश्वास रखिए कड़ी मेहनत कीजिए और हमेशा आगे बढ़ते रहिए। सफलता आपके कदम चूमेगी। विशिष्ट अतिथि राशिद किदवई जी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सुधार करने के लिए हमें चुनावों में सकारात्मक रूप से बदलाव करने के बारे में सोचना चाहिए। इसी के साथ प्रमुख अतिथि प्रिया सहगल ने कहा कि जो खबरें हमें सुनाई जा रही हैं सही हैं, पर धर्म के नाम पर यह बताना कि यह हादसा किसी विशेष धर्म वालों ने किया है गलत है। ऐसी बातें दिल को चुभती हैं। जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना ज़रूरी है। इन सभी के प्रेरणादायक भाषणों ने श्रोताओं को प्रभावित किया। इसके बाद सूफी संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार में समारोह के लिए महीनों से की गई तैयारियों को दर्शाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया। इसके बाद विभिन्न समितियों के कार्यकारी बोर्ड का परिचय कराया गया। अंत में महासचिव ओम झांजी द्वारा सम्मेलन की औपचारिक घोषणा की गई। मॉडल यूनाइटेड नेशंस का उद्देश्य छात्रों के बीच बहस, संवाद और नेतृत्व जैसे कौशल को प्रोत्साहित करना है। आगामी दो दिनों में 5 संयुक्त राष्ट्र समितियों और 5 गैर-परंपरागत समितियों का अनुकरण किया जाएगा जिसमें युवा प्रतिनिधि विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *