जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन की एस.यू.ओ.फलक को प्री आर.डी .कैंप में चुना गया जहां उसने कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसी कैम्प में फलक को ‘ सेकंड बेस्ट कैम्प सीनियर’ बनने के लिए भी स्वर्ण पदक दिया गया। कॉलेज प्रिंसीपल डाॅ. नवजोत ने कैडेट और ए.एन.ओ. (लेफ्टिनेंट) डॉ. रुपाली राज़दान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …