केएमवी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के सहयोग से मनी मैनेजमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) हमेशा से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहा है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए, पी.जी. वाणिज्य और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के सहयोग से बी.कॉम (ऑनर्स) सेम. V, बी.कॉम (पास और ऑनर्स) सेम. V, बीबीए सेम. V और एम.कॉम सेम. III के छात्राओं के लिए ‘मनी मैनेजमेंट’ शीर्षक वाली कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला की संसाधन व्यक्ति अनीता सैनी थीं, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की पैनल में शामिल संसाधन व्यक्ति हैं। अनीता सैनी ने छात्राओं को निवेश के महत्व, वित्तीय निवेश के अवसरों, प्रतिभूति बाजार में निवेश की प्रक्रिया और प्राथमिक बाजारों में निवेश जैसे विभिन्न विषयों से अवगत कराया। उन्होंने ‘रूल ऑफ 72’ और इसके निवेश योजना में महत्व के बारे में बताया, और सोना, रियल एस्टेट, इक्विटी और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे विकल्पों में निवेश की योजना बनाने पर चर्चा की। उन्होंने खर्च का बजट बनाने, प्रतिभूति बाजार में पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया और वित्तीय लक्ष्यों, निवेश निधि के विविधीकरण और मुद्रास्फीति के निवेश पर प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। उन्होंने निवेश के तीन स्तंभों, परिसंपत्ति वर्गों के प्रकार और पूंजी निर्गम के तरीकों पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अनीता सैनी ने सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का उपयुक्त उत्तर दिया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने संसाधन व्यक्ति का धन्यवाद व्यक्त किया और डॉ. नीरज मैनी के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने छात्राओं को वाणिज्य और उद्योग के क्षेत्र में नवीनतम विकास से अवगत कराने की पहल की।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *