जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट विभाग द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म डे को समर्पित अतुल्य भारत समागम का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं दोआबा कालेज मैनेजिंग कमेटी तथा नीरजा चन्द्र मोहन बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. विशाल शर्मा- विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर विभाग के विद्यार्थियों ने गुजरात, जम्मू एवं कशमीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश राज्यों के विशेष सभ्याचार, पहिरावे, खान-पान एवं विभिन्न टूरिस्ट जगाहों के आर्कषण केन्द्र की जगाहों को दर्शाती मनोरम झाँकियां नृत्य व गीतों के साथ प्रस्तुत की । चन्द्र मोहन ने इस अवसर पर कहा कि आज के दौर में होटल मैनेजमैंट एवं टूरिज्म उद्योग का बहुत महत्व है तथा कालेज का यह विभाग अपने विद्यार्थियों को समय-समय पर होटल एवं टूरिज्म उद्योग से सम्बन्धित विभिन्न कारगुजारियों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं सिखलाई प्रदान करता रहता है जिससे कि विद्यार्थियों की देश एवं विदेश में बढ़िया प्लेसमैंट होती है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विभाग द्वारा विभिन्न राज्यों की बेहतरीन झाँकियां खूबसुरत तरीकों से पेश करने के लिये हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर झाँकियों के मूल्यांकन करने हेतु बतौर निर्णायक मण्डल कंवरप्रीत सिंह- पोडकॉस्टर तथा रोहित शम्मी एचआर मैनेजर रमाडा ऐनकोर ने भूमिका निभाई। प्रो. विशाल शर्मा ने वोट ऑफ थैंक्स किया।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …