Wednesday , 24 December 2025

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में जट्ट सिख कौंसिल ने छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की

जालंधर (अरोड़ा) :- परोपकार एवं सेवा भावना के आधार पर शिक्षा प्रदान करने की समृद्ध विरासत को जारी रखते हुए, जट्ट सिख काउंसिल ने 1 अक्टूबर, 2024 को लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की 11 होनहार और मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की।डॉ. एच. एस. मान, अध्यक्ष, जट्ट सिख कौंसिल; कार्यकारी सदस्य सरदार जसपाल सिंह वड़ैच और सरदार गुरइकबाल सिंह ढिल्लों ने फीस के लिए छात्रवृत्ति चेक प्रदान किए। उन्होंने यह भी वादा किया कि भविष्य में भी कौंसिल के सदस्य इन परोपकारी कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने जट्ट सिख काउंसिल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी संस्थान को अपने छात्रों के लिए किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होती है, तो जट्ट सिख काउंसिल अपने नेक कार्यों और मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। जट्ट सिख कौंसिल के सभी सदस्यों ने छात्राओं को शानदार अंक प्राप्त करने के लिए भी प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने कौंसिल के काम की सराहना की और छात्राओं की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स की बड्डी ग्रुप्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट–जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *