एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘नज़रिया’ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा ‘नज़रिया’ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस प्रतियोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज बहुआयामी एवं बहुसंकाय कॉलेज है जिसमें एक ही समय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। डॉ ढींगरा ने कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी न केवल गायन,वादन, नृत्य, थिएटर,साहित्यिक, फाइन आर्ट्स, डिजाइन विभाग द्वारा करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएओं में भाग लेते हैं बल्कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी हमारे पास ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका जुनून ही फोटोग्राफी है।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एप्लाईड आर्ट विभाग के प्राध्यापक कुंज ने निभाई और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैचलर ऑफ़ मल्टीमीडिया 5th समैस्टर के उदयवीर सिंह संधू ने हासिल किया जबकि द्वितीय स्थान बीबीए इनोवेशन फर्स्ट समैस्टर के अरबाज ने प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में अपनी फोटोग्राफ्स को उचित शीर्षक देने के लिए बीएफए तृतीय समैस्टर के आर्यन को प्रथम पुरस्कार एवं बैचलर ऑफ़ मल्टीमीडिया 3rd समैस्टर की रेवांशी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डॉ ढींगरा ने बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के प्राध्यापक श्री मोहित, मैडम ऋतु सोहल एवं किरनजीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहे।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने आई.के.जी पी.टी.यू में मारी बाजी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *