जालंधर (अरोड़ा) :- केंद्रीय विधानसभा से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज गेट खजाना से सड़के बनाने के कार्य का उद्घाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सड़के बनवाने के कार्य में अब तेजी लाई जाएगी। बरसात के दिनों के कारण सड़के बनाने के कार्य बंद किए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान शहर के विकास कार्य में कोई कमी ना रहे, इस ओर खुद ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों को बनाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से नगर निगम को 10 करोड रुपए जारी किए हैं। आने वाले दिनों में इसके लिए और भी राशि आ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी नहीं रहने दी जाएगी। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र के दुकानदार टूटी सड़क होने के कारण सड़क को बनवाने के लिए उनके पास आए थे। उन दुकानदारों को वादा किया था कि आने वाले दिनों में इस सड़क को बनवा दिया जाएगा। जिस पर आज कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर दुकानदारों ने विधायक डॉ गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से यह सड़क टूटी हुई थी। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क में तीन वार्ड पड़ती है और दर्जनों ही गलियां है। अब सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को भारी राहत मिलेगी। इस अवसर पर गेट खजाना शॉपकीपर एसोसियशन के पदाधिकारी के अलावा आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स मिकी चड्ढा, दीपक चढ़ा, गिन्नी भाटिया, चरणजीत चन्नी, राहुल सेठी, अशोक शाही, विश्व मित्रा, मनजीत सिंह और भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …