एचएमवी द्वारा भोजन वितरित

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी बाखूबी एहसास करवाया जाता है। छात्राओं में वैदिक मूल्यों का संचार करने की लड़ी में एचएमवी की इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सैल (आईक्यूएसी) द्वारा नई पहल केयर एचएमवी की गई। जिसके अन्तर्गत कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा प्रति माह जरूरतमंदों में खाना वितरित किया गया। इस माह कॉलेज के कोम्मेर्से विभाग द्वारा विद्यार्थी परिषद के सहयोग से जरूरतमंदों में खाना वितरित किया गया।

कॉलेज के बाहर लगभग 250 फूड पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, कोम्मर्स विभागाध्यक्षा मीनू कोहली तथा डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा व विभाग की छात्राएं उपस्थित थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार के प्रयास ही हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हुए सच्ची मुस्कान लाते हैं। उन्होंने कहा कि एचएमवी न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पित है बल्कि छात्राओं में सहानुभूति व करुणा की भावना का संचार करने में भी प्रयासरत है।

Check Also

एमजीएन प्री प्राइमरी आदर्श नगर, जालंधर में दादा-दादी/नाना-नानी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- नर्सरी के बच्चों द्वारा बनाए गए प्रेम के प्रतीक चिन्हों से दादा-दादी/नाना-नानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *