Saturday , 23 November 2024

दोआबा कालेज में इंटरप्रेन्योरियल एवं पत्राचार कौशल सिक्लस पर शॉर्ट-टर्म कोर्स सम्पन्न

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर द्वारा बी.कॉम के विद्यार्थियों के लिये वैल्यू ऐडड शॉर्ट-टर्म स्किल डिवैल्पमैंट – इंटरप्रेन्योरियल एवं पत्राचार कौशल कोर्स का आयोजन किया गया। इस कोर्स में डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर के तहत प्राध्यापकों ने इंटरप्रेन्योरियलशिप एवं पत्राचार कौशल सिक्लस के विभिन्न मॉडूल्स पर कार्य करवाया। प्रो. संदीप चाहल-कोर्डिनेटर ने विद्यार्थियों को स्पीकिंग एवं लिसनिंग स्किलस, पर्सनल लेटरस, बिजनस लेटरस, ऑफिशियल लेटरस, रिपोर्ट राईटिंग, मैमोरेंडम्स, लेटरस टू ऐडिटरस, नोटिसस, एजेंडा, मीटिंग के मिन्टस, बेसिक ग्रामर आदि करवाया। डॉ. अमरजीत सैनी ने विद्यार्थियों को इंटरप्रेन्योरशिप के तहत उसके अर्थ एवं उस पर प्रभाव डालने वाले विभिन्न कारको, क्रिएटिव इनोवेटिव विचार, इनवेंशन्स, इण्डस्ट्रीयल पार्कस के फीचर उदाहरण सहित बताये। उन्होंने विभिन्न छोटे स्टार्टप्स उद्योगों को आरम्भ करने के तौर तरीके भी सिखाये । प्रो. विशाल शर्मा ने डाईनिंग ऐटिकेट्स के तहत विद्यार्थियों को टेबल मैनर्स में ग्रिटिंग ऑफ गेस्ट, हैंडलिंग ऑफ कटलैरी, सिटिंग पॉस्टर, फोल्डिंग ऑफ नैपकिंस, ग्लास वेयर के इस्तेमाल के तौर तरीके, खाने के वितरण की प्रक्रिया तथा कटलरी इंडीकेशन्स के तरीके बताये। प्रो. राहुल भारद्वाज ने विद्यार्थियों को ड्रैसिंग सैंस के अन्तर्गत फारमल एवं इनफारमल ड्रैस, जैसचर्स, पोसचर्स, जूतों की किस्मों, उठने बैठने चलने के तौर तरीके एवं अच्छी तरह से अपने आप को किसी भी इंटरव्यू में प्रैजेंस करने के गुर सिखाये। डॉ. अम्बिका भल्ला ने विद्यार्थियों को रिज्यूम्स के विभिन्न भाग, उसके डिजाईन एवं फीचरस, जॉब एप्लीकेशन्स, बायोडैटा तैयार करना तथा सीवी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज के डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न स्टेट एवं सैंटरल लेवल की आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षाओं तथा कोरपोरेट एवं उद्योगों द्वारा किये जाने वाले इन्टव्यूज की तैयारी करवाई जाती है और इन सभी के लिये अनिवार्य विद्यार्थियों की पर्सनैलिटी को विशेष रूप से विभिन्न शॉर्टटर्म के वैल्यू ऐडड कोर्स द्वारा विद्यार्थियों की शख्सीयत को निखारा जाता है।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *