जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर कॉलेज विभिन्न क्लब एवं यूनिट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों के साथ जोड़ते हुए अपने कर्त्तव्य ईमानदारी से निभाने के लिए संवेदनशील बनाता है। कॉलेज के NSS विंग द्वारा 24 सितंबर को NSS डे के उपलक्ष्य में 18 से 24 तक सितम्बर तक NSS वीक मनाया जा रहा है जिसका मुख्य विषय है ‘लिंग संवेदनशीलता’। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को लिंग संवेदनशीलता के प्रति जागरूक होना चाहिए और ईश्वर द्वारा रचित सृष्टि में नर और नारी को एक समान सम्मान मिलना चाहिए ताकि वे समाज के उत्थान में एक समान योगदान दे सके।
उन्होंने कहा इस विषय का चयन समाज में नारी के प्रति बढ़ती हुई हिंसा एवं अपराध को देखते हुए किया गया है ताकि हम युवाओं को इस विषय के प्रति जागरूक बनाएं और एक स्वस्थ समाज की संकल्पना की नींव डालें। एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के निर्देशन में एनएसएस वालंटियर्स आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन गए वहां पर इन विद्यार्थियों ने ‘स्पर्श’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी के प्रति होने वाले अपराध एवं उनसे निपटने के लिए नारी को कैसे अपने आप को से सशक्त बनाना है इसकी प्रस्तुति की। इस विषय के प्रति स्कूल की छात्राओं को जागरूक करने के लिए उनसे बात भी की गई और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। पोस्टर मेकिंग में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। डॉ ढींगरा ने एनएसएस विंग द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों को अन्य संवेदनशील विषयों से भी जोड़ते रहे।