जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज दिवंगत पत्रकार स्वदेश ननचाहल के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर उनकी आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया। डिप्टी कमिश्नर जिनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश ढल भी मौजूद थे ने स्वदेश के पिता भारत भूषण, मां स्नेह लता और परिवार के अन्य सदस्यों से बात की और मौत के कारण के बारे में पूछा। उन्होंने स्वदेश ननचाहल को रचनात्मक सोच वाला और अपने काम के प्रति समर्पित पत्रकार बताते हुए कहा कि स्वदेश एक बहुत ही सुलझे हुए पत्रकार थे और विभिन्न समाचार पत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्य अनुभव के कारण निडर होकर अपनी सेवाएं दी। डा.अग्रवाल ने आश्वासन दिलाया कि जिला प्रशासन भविष्य में परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगा। बता दें कि हाल ही में स्वदेश अपनी खुद की न्यूज वेबसाइट चला रहा था।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …