मेहरचंद पौलीटेक्निक के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता में मेहरचंद पौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह’ मनाया गया। विभागाध्यक्ष डा. संजय कंसल ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष पिछले 4 वर्षों से इसका आयोजन करवा रही है। इस वर्ष इसे 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक मनाया जा रहा है और इस वर्ष का थीम है- ‘Building ADR reporting culture for Patient safely’. मीना बांसल ने बताया कि इसका उद्‌देश्य विद्याधियों तथा आम जनता को दवाओं से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने फार्मेसी के विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि दवा कोई प्रतिकूल प्रभान होने पर PVPI (Phasmacovigilance Programme of India) विभाग के टोल फ्री नंबर पर (Helpline no.) पर सूचना दें। तत्पश्चात फार्मेसी विभाग के विद्यार्थी पोस्टर लेकर कॉलेज के इंजीनियरिंग विभागों में गए और उन विद्यार्थियों को जागरुक किया। प्रिंसीपल डा० जरारूप सिंह ने फार्मेसी विभाग, विभागाध्यक्ष डॉ संजय बांसल व उनकी टीम की इस के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी, अभिषेक तथा लगभग 110 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *