एच.एम.वी. ने पूरे उत्साह से मनाया वल्र्ड ओजोन डे-2024

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पूरे उत्साह के साथ वल्र्ड ओजोन डे मनाया गया। समारोह का आयोजन डी.डी. पंत बोटानिकल सोसाइटी द्वारा किया गया था जिसका थीम ‘सर्विंग ग्रीन टू ब्लू ओजोन’ था। इसके अन्तर्गत बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे छात्राओं में वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी। लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व फयूल-लैस कुकिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा उन सब का एक ही लक्ष्य था-ओजोन परत की सुरक्षा। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्साह देखकर पता चलता था कि वह स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य के लिए प्रयासरत है।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को एचएमवी के ग्रीन एम्बेसेडर बनने के लिए प्रेरित किया तथा विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को स्थाई लाइफ स्टाइल अपनाने की ओर अग्रसर किया। डी.डी. पंत बोटानिकल सोसाइटी की इंचार्ज डॉ. रमनदीप ने सभी का धन्यवाद किया। एमएससी बॉटनी की छात्राओं मनप्रीत व कामिनी ने सभी का धन्यवाद किया। निर्णायकों में दीपशिखा, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. जतिंदर, सुमित कुमार, पूर्णिमा व डॉ. साक्षी शामिल थे। फ्यूल-लैस कुकिंग प्रतियोगिता की इंचार्ज डॉ. श्वेता थी। हरप्रीत कौर ने सारे वैन्यू का रखरखाव देखा व डॉ. शुचि पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता की इंचार्ज थी। डॉ. रमा शर्मा, रवि व डॉ. सिम्मी ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आउटरीच वीडियो बनाई गई जिससे छात्राओं को ओकाोन परत की महत्ता समझाई गई। विजेताओं में कामिनी, गुरलीन, अंकिता, हर्षिता, नवजोत, जैविका, याशिका, पल्लवी, अंकिता, गगनदीप, तान्या, किरन, मनप्रीत, सुमनप्रीत व उनकी टीमें शामिल थी। यह समारोह पूरी तरह सफल साबित हुआ जिसने खूब प्रशंसा बटोरी।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *