Saturday , 15 November 2025

बी. बी. के. डी. ए. वी. कालेज फॉर विमेन में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर की एन एस एस इकाई ने पर्यावरणीय स्थिरता के विचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अन्तर्गत पंजीकृत नेशनल इंण्डिया के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। समारोह में लाल विश्वास बैंस. एस डी एम II, अमृतसर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अभियान के अन्तर्गत कॉलेज के कामर्स ब्लॉक के समीप स्थित उद्यान में धरेक, सुखचैन और जामुन के पौधे लगाए गए, जिसमें लगभग साठ स्वयंसेवको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अपने सम्बोधन में लाल विश्वास बैंस ने छात्राओं से कहा कि हमारे द्वारा लगाया गया प्रत्येक पेड़ एक बेहतर और संतुलित विश्व बनाने में सहायता करता है। एक पौधे के पोषण का अर्थ एक स्थायी एवं श्रेठ भविष्य का पोषण करना है। प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने सम्बोधन में पेड़ लगाने के महत्व को रेखांकित किया क्योंकि वृक्षारोपण से ही से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पौधे जागरूकता के बीज है; जो भावी पीढियों के लिए स्थिरता की विरासत को विकसित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. अनीता नरेंद्र डीन, कम्युनिटी इनिशिएटिव्ज डवैल्पमैंट, एन एस एस प्रोगाम अफसर प्रो. सुरिभ सेठी और डॉ. निधि अग्रवाल के साथ टीम के अन्य सदस्य डॉ. पलविंदर सिंह और प्रो. सगुना भी उपस्थित रहे।

Check Also

पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन ने जीएनडीयू इंटर-कॉलेज वेट लिफ्टिंग 2025-26 में चैंपियनशिप जीती

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने डीएवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अमृतसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *