आई.के.जी पी.टी.यू में इंजीनियरिंग-डे पर भव्य समारोह का आयोजन

कुलपति प्रो. (डा.) सुशील मित्तल सन्देश, इंजीनियरिंग के छात्र देश उन्नति के लिए इनोवेशन पर फोकस करें

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में इंजीनियरिंग-डे पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के आदेशानुसार सभी अकादमिक विभागों ने मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई! इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया! इंजीनियरिंग डे पर कुलपति प्रो. (डा.) सुशील मित्तल ने अपने सन्देश में इंजीनियरिंग के छात्रों को देश उन्नति के लिए इनोवेशन पर फोकस करने को प्रेरित किया!

रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने विशेष दिवस पर अकादमिक प्रोग्राम आयोजित करने के लिए सभी को बधाई सन्देश भेजा! इंजीनियरिंग-डे समारोह की शुरूआत शमा रौशन के साथ हुई, जिसमें डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन आर एंड डी प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़, डीन पी एंड ई पी डा.हितेश शर्मा, डीन फैकल्टी डा.गौरव भार्गव , वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया ने मिलकर ज्योति प्रज्वल्लित की! इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने सर एम विश्वेश्वराय की तस्वीर पर पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने इस दिन के इतिहास से विद्यार्थियों को रू-ब-रू करवाया!

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं के परिणाम

एक्सटेम्पोर : एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में बी.बी.ए तीसरे सेमेस्टर का विद्यार्थी कुमार राहुल पहले, बी.टेक (सी.एस.ई) फर्स्ट सेमेस्टर का विद्यार्थी मनी शर्मा दूसरे एवं बी.टेक (सी.एस.ई) पांचवें सेमेस्टर की छात्रा निवेदिता तीसरे स्थान पर रही!

सेल्फ़ी पॉइंट: इस प्रतियोगिता में शिवम् नायक पहले, जितिन दूसरे एवं मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे!

सेल ऑन स्पॉट: इस प्रतियोगिता में एल्फर्ड नोबेल पहले स्थान पर, हरसिमरन दूसरे स्थान पर तथा हरसिमरन सिंह कंग तीसरे स्थान पर रहा!

गेम्स : पहले स्थान पर टीम जी-3 टीम को पहला स्थान, टीम जी-1 दूसरे स्थान पर तथा टीम जी-5 तीसरे स्थान पर रही!

फ़ूड स्टाल : प्रथम स्थान एफ -13 टीम को, दूसरा स्थान एफ-10 टीम को तथा तीसरा स्थान एफ-5 को मिला!

वेस्ट ऑफ वेल्थ (इनोवेटिव): इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर किशोर कश्यप-नील जैन पॉल, दूसरे स्थान पर विकास कुमार, तीसरे स्थान पर रोहन कुमार-प्रभ अरोड़ा रहे!

ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रतियोगिता : पहला स्थान पर प्रग्मा, दूसरे स्थान पर लोकेश तथा तीसरे स्थान पर प्रभ रहे!

फेस पेंटिंग: अमन कुमार-आलोक राय पहला स्थान पर, शालू एवं नताशा दूसरे स्थान पर, रिया एवं निवेदिता तीसरे स्थान पर रहे!

क्विज : पहले स्थान पर टीम मैम्बर धुर्व, अर्पित धीर एवं कमल किशोर, दूसरे स्थान पर शिवम् कुमार, आदित्य कश्यप, रोहित कुमार की टीम रही, तीसरे स्थान पर आर्यन गर्ग, अर्जुन सिंह एवं अभिषेक की टीम रही!

रील फील : इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हिमांशु शर्मा, निशांत कुमार दूसरे स्थान पर तथा संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहा!

रंगोली : प्रतियोगिता में पहले स्थान पर टीम मैम्बर वरूण ठाकुर, तनबीर सिंह एवं स्माइली रहे! दूसरे स्थान पर जसकिरण कौर, अरमान दीप सिंह तथा तीसरे स्थान पर रिश्मा कटोच, सबातरीन एवं सईदीप कौर रहे!

कोडिंग : इस प्रतियोगिता में टीम डी पहले स्थान पर, टीम-एल दूसरे स्थान पर एवं तीसरे स्थान पर टीम ए एवं टीम-के रही!

ब्रिज यूसिंग : प्रथम स्थान पर महकदीप, दागुप्लो कौर एवं दमनप्रीत कौर रहे! दूसरे स्थान पर तनिश एवं निशांत सिंह दूसरे स्थान पर रहे! थर्ड पॉजीशन पर हरजीत सिंह रहे!

कैड -आई टी : प्रथम अमन अली, सेकंड अमृतपाल सिंह एवं थर्ड पॉजीशन पर नवजोत सिंह रहे!

हैकिंग : राज यादव पहले स्थान पर, विकास कुमार दूसरे स्थान पर रहा!

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *