जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कविता उच्चारण एवं साहित्यिक अंताक्षरी प्रतियोगिता करवाई गई । फाइन आर्ट्स विभाग के साथ संयुक्त रूप में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमे डॉ. रूपाली राज़दान, विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट्स, ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके साथ ही हिन्दी साहित्य परिषद् का गठन भी किया गया जिसमें सलोनी, एम. ए. सेम. 1को अध्यक्ष; अमृता, बी. ए. सेम. 5 को उपाध्यक्ष; मनप्रीत बी. ए .सेम. 3 को सचिव; सृष्टि बी. ए. सेम. 3 को उपसचिव तथा चाहत बी. ए. सेम. 1को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उ हिंदी भाषा व्यापकता और शक्ति पर बात की तथा अपनी भाषा के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने इस सार्थक आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. सरबजीत कौर और डॉ. अमरदीप देओल, एसोशिएट प्रोफेसर हिन्दी को साधुवाद दिया। मंच संचालन सुश्री सुनयना ने किया।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …