जालंधर (अरोड़ा) :- कोटा क्लासिस द्वारा कैट कोटा एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्कालरशिप स्कीम की घोषणा की गई थी,जिसका आज जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। जिससे जेईई-मेन, एनईईटी करने वाले बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस स्कालरशिप स्कीम का शुभारंभ करते समय विधायक ने कहा कि कोटा क्लासिस द्वारा बच्चों के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई जा रही है वह यह काम बच्चों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन और विश्लेषण करने और विश्व स्तर पर प्रतिभागिता हासिल करने के लिए रैंक मान्यता छात्रवृत्ति और अधिक सिद्ध सर्वोत्तम मंच प्राप्त कर रही है। कोटा क्लासिस के प्रबंधकों द्वारा विधायक मोहिंदर भगत को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
Check Also
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की बहुमुखी विरासत की मनाई जयंती
छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अनोखा सीखने का सांझा किया अनुभव जालंधर (अरोड़ा) :- …