53 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आयोजित 53वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 25 संभागों से हैंडबॉल अंडर-14 और 17 बालक वर्ग तथा मुक्केबाजी अंडर-14, 17 और 19 बालक वर्ग के 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स. दलजीत सिंह (आईआरएस), सहायक कमिश्नर जीएसटी ऑडिट सर्कल जालंधर एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने शिरकत की|अन्य गणमान्य व्यक्तियों में वी.के.कौल निदेशक खेल विभाग लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रमुख रहे। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स. दलजीत सिंह (आईआरएस) द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.सी.तिवाड़ी के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य अतिथि स. दलजीत सिंह ने अपने संबोधन में खिलाडियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, “यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्त्वपूर्ण मंच भी प्रदान करती है।” इस समारोह में छात्रों की विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाला एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

जिसमें पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजाब का पारंपरिक लोकनृत्य सम्मी मुख्य आकर्षण रहा |नृत्य का सभी दर्शकों ने पूर्ण आनंद उठाया| मुख्य अतिथि स. दलजीत सिंह (आईआरएस), सहायक आयुक्त पी.सी. तिवाड़ी और वी.के.कौल निदेशक खेल विभाग लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने मुक्केबाजी और हैंडबॉल की विभिन्न खेल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हैंडबॉल अंडर 14 और 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबलों में हैदराबाद देहरादून को तथा गुरुग्राम पटना को हराकर राष्ट्रीय विजेता बने| मुक्केबाजी बालक वर्ग प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग के मुक्केबाजों ने अपने बल,फूर्ती और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया | केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-01 के प्राचार्य करमबीर सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं प्रदान कीं, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले खेल के मैदान, रामदायक आवास, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थीं। प्राचार्य करमबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *