Saturday , 21 December 2024

दर्शन अकादमी विद्यालय ने दादा-दादी, नाना नानी दिवस मनाया

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियरसेकेंडरी स्कूल ने आज अपने परिसर में भव्य तरीके से ग्रैंडपेरेंट्सडे का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहिंदर भगत, माननीय विधायक जालंधर पश्चिम ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में सरदार कमलजीत सिंह भाटिया,पूर्वसीनियर डिप्टी मेयरजालंधर ,और श्री चंद्रकांत जी, गौ सेवा प्रमुख जालंधर उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश सिंह जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रीप्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगी पोशाक धारण कर अनेक गीतों पर नृत्य किया और वह बहुत सुंदर लग रहे थे। इस कार्यक्रम में दादी-दादाओं और नाना-नानियों के सम्मान में अनेक गतिविधियांकरवाई जिसमें सभी ग्रैंडपैरेंट्स ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और खूब आनंद लिया।

शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में अकादमिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के कई मेधावी विद्यार्थियों को संत राजिंदर सिंह जी महाराज छात्रवृत्ति के अंतर्गत 3,0000 रुपए तथा संत कृपाल सिंह जी महाराज छात्रवृत्ति के अंतर्गत 5000 रुपए की छात्रवृत्ति तथा अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहिंदर भगत ने अपने उद्बोधन में पारिवारिक मूल्यों और बुजुर्गों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को अपने बुजुर्गों से सीखना चाहिए और उनके अनुभवों का आदर करना चाहिए। विशेष अतिथि सरदार कमलजीत सिंह भाटिया जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और बुजुर्गों की देखभाल और उनके साथ बिताए समय के महत्व पर जोर दिया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में परिवार और समाज के प्रति कर्तव्य की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के सम्मान और स्मृति चिह्न प्रदान करने के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रोफेसर रजनीश खन्ना तथा प्रबंधन सदस्य दीपक जौड़ा भी उपस्थित रहे।

Check Also

के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत

के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *