जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन और एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की सह-संस्थापक और चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया के सम्मानित मार्गदर्शन में, एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की खो-खो गर्ल्स टीम ने ‘खेड़ा वतन पंजाब दीया 2024’ ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट में अंडर-17 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। स्कूल की समन्वयक, दीप्ति कौशल ने विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर, यादविंदर गुप्ता और टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …