जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक में लड़कियों के लिए मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार, होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल और जिला होशियारपुर के एसडीएम संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। चब्बेवाल में पहला महिला मेगा रोजगार एवं स्वरोजगार कैंप लगाया गया जिसमें 1500 महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, 204 को रोजगार मिला, 412 उम्मीदवारों को कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया।
ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि इस कैंप में न केवल नौकरियां दी गईं, बल्कि स्वरोजगार उम्मीदवारों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की गईं और जो युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें भी इस कैंप का लाभ मिला।