जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर विद्यार्थियों को उनके करियर की संभावनाओं से परिचित करवाने के लिए सदा अग्रणी रहा है। कॉलेज के इकोनॉमिक्स विभाग के इकोनॉमिक्स फोरम द्वारा विभिन्न स्ट्रीम्स के अंतर्गत इकोनॉमिक्स के सभी विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि ग्रेजुएशन की डिग्री करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने भविष्य में उन्होंने किस तरफ आगे जाना है यह तथ्य स्पष्ट हो जाए तो फिर वे फोकस होकर किसी एक क्षेत्र विशेष में अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और उस क्षेत्र विशेष में अपना करियर बना सकते हैं। करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्देश्य ही यही है कि विद्यार्थी अपनी रुचि को समझें और फिर इस क्षेत्र में करियर बनाने का सोचे।
इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवाड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इकोनॉमिक्स विषय का आधार लेकर विद्यार्थी जहां एक तरफ IAS,IES,ISS,PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर श्रेष्ठ पद प्राप्त कर सकते हैं वहां दूसरी तरह डाटा एनालिस्ट, फाइनेंस एनालिस्ट, बैंकिंग, इंश्योरेंस, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में भी अपने करियर को चुन सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को NPTEL के कोर्सेज करने के लिए भी प्रेरित किया ताकि वे अपने ज्ञान में वृद्धि कर सके तथा साथ ही साथ शेयर मार्केट की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया। खेल-खेल में इकोनॉमिक्स जैसे गंभीर विषय को समझने के लिए विद्यार्थियों को क्विज भी खिलायी गई जिससे विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए। इकोनॉमिक्स विभाग की छात्राओं दिव्या, आकृति एवं अनमोल ने श्रेष्ठ मंच-संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ ढींगरा ने करियर काउंसलिंग प्रोग्राम की सफलता के लिए इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवाड़, डॉ सिम्की देव, मैडम आरती गुप्ता तथा मैथेमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल की विशेष उपस्थिति के लिए सराहना की तथा कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों की ज्ञान को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते रहे।