जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फिजिक्स की छात्राओं ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर-2 के परीक्षा परिणाम में साहिबप्रीत ने 7.86 एसजीपीए प्राप्त किए तथा किरन ने 7.36 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, भोगपुर शाखा ने मनाई रजत जयंती
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, भोगपुर ने सफलतापूर्वक 25 साल पुरे …