अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वी बरसी के मौके पर प्रेस एसोसिएशन जालंधर द्वारा विशाल खून दान कैंप कल

जालंधर (अरोड़ा ) :- अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43 वी बरसी के मौके पर विशाल खून दान कैंप का आयोजन 8 सितंबर को प्रातः 10 से 1 बजे तक श्री हनुमान मंदिर मेन बाजार आदमपुर में प्रेस एसोसिएशन जालंधर की तरफ से एसोसिएशन के डायरेक्टर व सीनियर पत्रकार गुलशन दिलबागी की अगवाई मे हो रहा है। आप सभी इस कैंप में बडचढ़ कर हिसा ले। अधिक जानकारी के लिए प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र कैंथ व महासचिव जितेंद्र सिंह से दिए गए नम्बरो पर संपर्क कर सकते हैं। 9872827246, 9815398748.

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने घायल पशु पक्षियों के लिए दिया अंशदान और गांयों को खिलाया चारा और गुड़

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *