जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज की स्टूडैंट कांऊसिल द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बधाई देते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के इस शुभ दिन पर हम सभी को अपने प्राध्यापक होने पर मान महसूस करना चाहिए क्योंकि प्राध्यापक ही विद्यार्थियों को सही दिशा देकर उनकी प्रतिभा को उजागर कर देश का बढ़िया नागरिक बनाने में अपना विशेष योगदान देता है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को अज्ञानता के अंधेरे से उजाले की तरफ अग्रसर करता है और विद्यार्थियों के जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिये आत्मविश्वास जगाता है। अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए दोआबा कालेज की स्टूडैंट कांऊसिल की प्रतिनिधि के रूप में छात्रा ईशिता ने कहा प्राध्यापक स्टूडैंट के लिये रोल मॉडल होते हैं जिनसे प्रेरणा लेकर विद्यार्थी सही राह चुनते हैं। छात्रा कशिश ने भावपूर्ण शब्दों से अपने अध्यापकों के प्रति प्यार प्रकट करते हुए कहा कि माता-पिता के बाद जीवन में प्राध्यापक ही विद्यार्थी को हमेशा उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने के लिये अपना आमूल्य योगदान देते हैं। इस मौकै पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, फन गेम्स एवं म्यूजिक चैयर्स इत्यादि का आयोजन किया जिसमें प्राध्यापको ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महिला शिक्षकों की म्जूजिकल चैयर्स में डॉ. सिमरन सिद्धू ने प्रथम तथा पुरूष प्राध्यापकों में डॉ. नरेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन विद्यार्थियों ईशिता, कशिश एवं अमृता ने बखूबी किया।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …