केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग ‌द्वारा आयोजित 53वीं के. वी.सं. राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- सादर निवेदन है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग ‌द्वारा आयोजित 53वीं के.वी.सं. राष्ट्रीय क्रीडा प्रतियोगिता (2024-25) का समापन समारोह दिनांक 07-09-2024 को दोपहर 12:00 बजे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित खेल हस्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत आकर्षक रहेगा। इस समापन समारोह की मीडिया कवरेज के लिए आप/आपके प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं। आमंत्रण पत्र एवं कार्यक्रम की जानकारी इस पत्र के साथ संलग्न की जा रही है। आपकी उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली बनाएगी। कृपया किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना के लिए संपर्क अधिकारी विशाल शर्मा (फोन नंबर: 9569019899) से संपर्क करें।

Check Also

एचएमवी ने मनाया वल्र्ड एन्ट्रप्रेन्योरशिप डे

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के एन्ट्रपे्रयन्योरशिप डिवेलपमेंट सैल और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *