एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने साइंस सिटी का किया दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग के अंतर्गत इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को लेते हुए साइंस सिटी कपूरथला का दौरा किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज में इको क्लब की स्थापना ही युवा पीढ़ी को ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। एनएसएस विंग एवं इको क्लब की डीन डॉ सिम्की देव के निर्देशन में इको क्लब के 30 वॉलिंटियर्स ने साइंस सिटी कपूरथला का दौरा किया जहां पर विद्यार्थी डायनासोर पार्क में गए जहां उन्होंने प्रकृति की खूबसूरती को सराहा, वहां पर उन्हें दो प्रेजेंटेशन दिखाई गई जिसमें ग्लोबल वार्मिंग के कारणों एवं उसे दूर करने के उपायों की जानकारी दी गई दूसरी वीडियो में इस धरती पर जीवन कैसे शुरू हुआ इसके बारे में भी बताया गया।

उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण के वैज्ञानिक कारणों एवं उन्हें दूर करने के उपाय पर भी ज्ञान अर्जित किया। वहां पर उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे ग्लोबल वार्मिंग और खराब होते पर्यावरण के कारण हमारी भावी पीढ़ी के जीवन में कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं अगर हम अभी से सचेत नहीं हुए और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान नहीं दिया तो निश्चित रूप से आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। वॉलिंटियर्स ने यह संकल्प लिया कि हम पर्यावरण के संरक्षण एवं सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य देंगे। डॉ ढींगरा ने एनएसएस टीम के टीचर्स सुश्री रचिता एवं श्री कुंज द्वारा इस दौरे का आयोजन करने के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी व्यावहारिक रूप से न केवल समस्याओं को समझते हैं बल्कि उनके सुलझाने में भी अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने आई.के.जी पी.टी.यू में मारी बाजी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *