नशा छोड चुके और नशा छोड़ने के इच्छुक युवाओं की जागरूकता के लिए लगाए जाएँ विशेष कैंप- हरकमल प्रीत सिंह खख

पंजाब कौशल विकास मिशन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान प्रशिक्षण कोर्सों का लिया जायज़ा

जालंधर (अरोड़ा) :- एस.एस.पी. (देहाती) हरकमलप्रीत सिंह खख ने नशा छोड़ चुके युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन विभाग चलाए जा रहे अलग- अलग प्रशिक्षण कोर्सों का जायज़ा लेने के लिए मीटिंग की गई। इस दौरान एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि नशा छोड़ चुके और नशा छोड़ने के इच्छुक युवाओं को नशों से दूर रहने और नशों के बुरे प्रभावों से जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कैंप लगाए जाएँ और उनको अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान किए जाएँ। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नशों पर निर्भर लोगों के पुर्नवास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि देहाती क्षेत्र के थानों के साथ तालमेल करके प्रत्येक सप्ताह नशा छोड़ चुके युवाओं को पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कोर्सों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाए जिससे युवा इनका अधिक से अधिक लाभ उठा कर राज्य की आर्थिक तरक्की में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस मौके पर पंजाब कौशल विकास मिशन के ब्लाक मिशन मैनेजर सूरज कलेर ने बताया कि युवाओं को अलग- अलग प्रशिक्षण कोर्स जैसे डी- डगकी, सी- पॉइट और कौशल विकास योजना के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा इस प्रकार के युवाओं के साथ संबंध कायम करके कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में कौशल प्रशिक्षण मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके इलावा कपूरथला थेह कांजला में सी- पॉइट सैंटर अधीन चल रहे कोर्सों में शामिल किया जाएगा और इस सैंटर में जिनकी तरफ से सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी., एस.एस.सी., असाम राइफल और सी.आई.एस.एफ. में भर्ती के लिए फार्म भरे गए है को मुफ़्त तैयारी करवाई जाएगी। इस दौरान अन्यों के इलावा डी.एस.पी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर मीना कुमारी भी उपस्थित थे।

Check Also

नीलम महे ने जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर का कार्यभार संभाला

जालंधर (मोहित) – नीलम महे ने जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *