Thursday , 26 December 2024

राष्ट्रीय अध्यापक दिवस के अवसर पर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में प्रतिभा खोज मुकाबलों के समापन समारोह का शानदार आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आज भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में प्रतिभा खोज मुकाबलों का शानदार आयोजन किया गया। इन प्रतिभा खोज मुकाबले में 19 प्रतियोगिताओं का मंत्र मुग्ध करने वाला आयोजन, जिसमें महाविद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नीरजा ढींगरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। पवन ज्योति को प्रचलित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया इस अवसर पर डॉक्टर ढींगरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह कहा की विद्यार्थी जीवन में जो विद्यार्थी मंच पर आकर अपने हुनर को दिखाते हैं वही भविष्य में जाकर श्रेष्ठ कलाकार बन पाते हैं।

इसी मंच की वजह से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है और उन्हें अपने हुनर को तलाशने और तराशने का मौका मिलता है। लगातार दो दिन चले इन प्रतिभा खोज मुकाबलों में कुल 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने शिरकत की। उन्होंने आज राष्ट्रीय अध्यापक दिवस के मौके पर एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर तथा एपीजे सत्या और स्वर्ण ग्रुप की चेयरपर्सन, सुषमा पाल बर्लिया के प्रेरणादायक अभिभाषण को पढ़कर समस्त अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को सुनाया। अपने भाषण में बर्लिया ने कहा कि आज अगर भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तो इसके पीछे सबसे बड़ी भूमिका शिक्षकों की है। चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो, चाहे वह आर्थिक सफलताओं का क्षेत्र हो, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय मंच हो, चाहे वह विज्ञान और तकनीकी का क्षेत्र हो, इन सभी क्षेत्रों में सफलता का श्रेय अध्यापक वर्ग को जाता है। वही इस भारतीय समाज के सही अर्थों में निर्माता है। उन्हीं के लगातार प्रयासों से भारत दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है, और भारत का भविष्य आने वाले समय में सुखद और सफल होगा। यह भारतीय शिक्षा, शिक्षा पद्धति और शिक्षकों का योगदान ही है, की भारत दिन प्रतिदिन उन्नति के शिखर की और अग्रसर है।

आज के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। कविता उच्चारण प्रतियोगिता में श्रुति शर्मा, पूर्वा अनेजा ने प्रथम, सुख सहज प्रीत सिंह ने द्वितीय, तथा भूमिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पूर्वा अनेजा ने प्रथम, कुंवर पाल सिंह ने द्वितीय तथा अहाना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वृतांत सुनाने की प्रतियोगिता में कुंवर पाल सिंह ने प्रथम, नंदिनी गोयल ने द्वितीय तथा अहाना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में अर्षप्रीत कौर तथा मोक्षी खन्ना ने प्रथम, मुस्कान चौहान ने ने द्वितीय, सुखमणि घुम्मन ने तृतीय, और जैस्मीन कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में ओणम प्रीत सिंह ने प्रथम, निहारिका शर्मा ने द्वितीय, दीपक बलजोत ने तृतीय, तथा हिमानी, खुशप्रीत कौर और नमन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में परी कक्कड़, प्रिया कुमारी, सांची मित्तल, और अनमोल प्रीत कौर ने प्रथम तथा इशिता सेठ, विभव बत्रा और भूपत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुलकारी प्रतियोगिता में सुखमण कौर और किरनप्रीत कौर ने प्रथम तथा अन्नया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में लक्षिता ने प्रथम, सिद्धि गुप्ता ने द्वितीय तथा सुखमनप्रीत कौर ने तृतीय, और पावनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता में दिशा शर्मा ने प्रथम, मंगजीत कौर ने द्वितीय, रिया ने तृतीय और आहना चौधरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में कंचन ने प्रथम, काव्या शर्मा ने द्वितीय और खुशप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वैशाली गुप्ता ने प्रथम, वंशिका ठाकुर ने द्वितीय, जपनीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया । फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिया तलवार ने प्रथम, सुखमण ज्योत ने द्वितीय, धीरज चढ़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पूरवा अनेजा ने प्रथम, कुंवर पाल सिंह ने द्वितीय, अहाना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह ऑन द स्पॉट पेंटिंग मुकाबले में यश ने प्रथम, रिद्धि गुप्ता ने द्वितीय, जसकीरत कौर ने तृतीय तथा नवकिरत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज के मुकाबले में कबीर, मनित, गर्व और वंशिका कालिया की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। सेमी क्लासिकल म्यूजिक प्रतियोगिता में समीरा ने प्रथम, जिया ने द्वितीय तथा परींजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। वेस्टर्न म्यूजिक में दक्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया। मिमिक्री की प्रतियोगिता में जोरावर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। थिएटर के मुकाबले में जिया अरोड़ा, जानवी, चैतन्य, श्रेष्ठ सूरी, दक्ष जैन, दुर्वेश, समृद्धि, दिव्यांशु और नितेश की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। लोक संगीत के ग्रुप प्रतियोगिता में हरमन और उसके ग्रुप नें प्रथम, रीत और उसके ग्रुप, गुरुकमल के ग्रुप ने द्वितीय स्थान, सिमरन के ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। बॉलीवुड स्टाइल डांस प्रतियोगिता में नौशी और ग्रुप तथा निष्ठा के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न संगीत वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में निश्चय कुमार और वरूणजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न संगीत वाद्य यंत्र जूनियर कैटेगरी की प्रतियोगिता में सुखराज ने प्रथम तथा मोहित भट्टी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पश्चिमी वाद्य यंत्र जूनियर की प्रतियोगिता में कुशलदीप सिंह ने प्रथम और राहुल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।लोक इंस्ट्रूमेंट वाद्य यंत्र की प्रतियोगिता में दिया ने प्रथम तथा दिलप्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट तबला की प्रतियोगिता में सुखविंदर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंजाबी संगीत की प्रतियोगिता में सुखराज, रमणीक, राजदीप और अनुराग ने प्रथम स्थान, अरमान और दिलप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बॉलीवुड संगीत की प्रतियोगिता में कामिल, वैभव , अर्षदीप, जितेंद्र कुशलदीप सिंह ने प्रथम, भूमिका, कोमल , गजल , दिया कपूर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पंजाबी सूफी और भक्ति संगीत प्रतियोगिता में दुर्लभ और राघव ने प्रथम स्थान हासिल किया। पाश्चात्य संगीत प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम और एलन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बॉलीवुड नृत्य प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम , पारस ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, दिया ने द्वितीय और यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और तुषार को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने समापन समारोह में सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी और कहा के वह अपने हुनर और कला का लगातार विकास करते रहे और जो विद्यार्थी पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सके उन्हें भी प्रेरणा देते हुए यह कहा कि प्रतिभागीता करना ही सबसे बड़ी बात होती है। अगली बार अगर वह मंच पर आएंगे और अपने निरंतर प्रयास, कला की दक्षता से, वह निश्चित रूप से पुरस्कार ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए कार्यक्रम ऑब्जर्वर एवं कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा, डीन फंक्शंस डॉ मोनिका आनंद, और स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डॉ जगमोहन मांगों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *