जालंधर (अरोड़ा) :- ऐजूकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान ऐम पी सिंह बिनाका व मुख्य मेहमान पूर्व गवर्नर पांडिचेरी डाक्टर ईकबाल सिंह की अगुआई में माडल टाउन अंधविद्यालय की नई बन रही इमारत का शुभारंभ किया गया। इकबाल सिंह जी ने बिनाका जी को कहा कि आप की संस्था बहुत ही नेक कार्य कर रही है मैं आपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं कि इस नेक कार्य का उद्घाटन मेरे से करवाया गया।
संस्था की ओर से नेत्रहीन लोगों के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रसंशा की। इस दौरान समाज सेवक मितुल चोपड़ा सदस्य अलायंस क्लब जालंधर समर्पण व सरदार गुरशेर सिंह ने ग्यारह-ग्यारह हजार का योगदान दिया,क्लब अमन ने भी 5100/-का योगदान दिया और कहा कि आगे भी हम इस इमारत बनाने में सहयोग करते रहेंगे। बिनाका ने कहा कि उनकी संस्था समाज सेवी संस्थाओं व दानी सज्जनों के सहयोग से काम करती है। अंध विद्यालय में मेडिकल सुविधा के अलावा खानपान व रहन सहन का मुकम्मल प्रबंध किया जा रहा है। इस अवसर पर एम पी सिंह बिनाका, गुरशेर सिंह, नरेश पाल संधु,कुलविंदर फुल्ल, मितुल चोपड़ा, जगन नाथ सैनी, बीबी हरजिंदर कौर, अभय सिंह, परेश बेरी, सुरेंद्र पाल सिंह गोल्डी, अशोक पुरी, राजेन्द्र आनंद, राकेश शर्मा, देव राज हंस, जी एस सरंगल, अमरजीत सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।