के.एम.वी. में गूगल फैक्ट चेकिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

वर्कशॉप में प्रतिभागियों को नकली समाचार की पहचान करने के लिए विभिन्न डिजिटल उपकरणों के उपयोग से परिचित कराया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा गूगल फैक्ट चेकिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. इस वर्कशॉप में श्रीमती ख्याति कोहली, मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्रू स्कूप ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. यू.एस.ए., ऑस्ट्रेलिया आदि जैसे देशों से संबंधित विभिन्न संस्थाओं में ओपिनियन राइटर तथा कॉपीराइटर के रूप में सेवा निभा चुकी गूगल द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनर श्रीमती कोहली ने इस वर्कशॉप के दौरान छात्राओं से संबोधित होते हुए जहां खबर के मुख्य तत्वों को बयान किया वहीं साथ ही खबरें प्रदान कर रहे विभिन्न स्रोतों की विश्वसनीयता की ओर भी इशारा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल मंच का उपयोग करते हुए खबर के तथ्यों का सही मूल्यांकन तथा जांच बेहद ज़रूरी है ताकि किसी भी प्रकार की झूठी एवं अराजकता फैलाने वाली जानकारी से बचा जा सके. तीन स्तरों पर बंटी हुई इस वर्कशॉप के दौरान श्रीमती ख्याति ने अपने विचारों को और अधिक स्पष्टता के साथ बयान करते हुए खबर के रूप में मिल रही तस्वीरों, वीडियो तथा ऑडियो की प्रमाणिकता की जांच करने के विभिन्न नुक्ते सांझा करते हुए कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन टूल्स के सही उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की और साथ ही वर्कशॉप के अंत में छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी ने छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा डिजिटल युग में विभिन्न सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइटज़ के द्वारा खबरों के रूप में प्रदान की जाती जानकारी का विश्लेषण करना बेहद ज़रूरी हो गया है ताकि अर्थ से भरपूर विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके और इस पक्ष में ऐसे आयोजन अपना विशेष रोल अदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल प्रोग्राम के लिए समूह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने आई.के.जी पी.टी.यू में मारी बाजी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *