एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर द्वारा एनसीसी के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया प्रेरणादायक व्याख्यान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सर्वदा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता ही है। प्रत्येक क्षेत्र में उनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करवाए जाने के लिए वह विभिन्न विषयों पर व्याख्यान की श्रृंखला का आयोजन निरंतर करता रहता है। कॉलेज के NCC यूनिट द्वारा विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व एवं उसकी सार्थकता के विषय में बताने के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। इस व्याख्यान में स्रोत वक्ता के रूप में 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल विनोद जोशी उपस्थित हुए। 3 दशकों तक अपने आर्मी के कैरियर में वे कई बार आतंकवादी हमले में आतंकवादियों से लोहा ले चुके हैं।

कर्नल जोशी ने जहां एक तरफ विद्यार्थियों को एनसीसी के मूल सिद्धांतों से परिचित करवाया वहां दूसरी तरफ यह भी बताया कि एनसीसी जॉइन करने के बाद जहां उनमें अनुशासन की भावना एवं नेतृत्व का गुण आएगा वहां वे आर्मी में आकर एक सुनहरा भविष्य भी बना सकते हैं। कर्नल जोशी ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि एनसीसी के माध्यम से वे राष्ट्रीय एकता के निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।एनसीसी के विद्यार्थियों ने कर्नल जोशी से कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर संतोषजनक उत्तर दिया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कर्नल जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अनुशासन के महत्व से अवगत करवाने के लिए एनसीसी को जीवन में अपनाना बहुत ही जरूरी है। अतिथि व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उन्होंने डॉ नीरज कत्याल एवं मैडम कोमल के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह के व्याख्यानों का आयोजन करते रहे।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *