Saturday , 21 December 2024

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। एक विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को डॉ. नवजोत, प्रिंसीपल लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर द्वारा बैज प्रदान किए गए। जैस्मीन को प्रेसिडेंट और हरप्रीत कौर को वाइस प्रेसिडेंट का बैज लगाया गया। समारोह में हेड गर्ल्स, को-हेड गर्ल्स और कक्षा प्रतिनिधियों को भी बैज देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मैडम डाॅ. नवजोत ने नवगठित विद्यार्थी परिषद को बधाई दी और उनसे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का आग्रह किया। उन्होंने एक शैक्षणिक संस्थान में विद्यार्थी परिषद के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि विद्यार्थी परिषद के सदस्य परिषद् में अपनी सक्रिय भूमिका से अपने नेतृत्व कौशल, निर्णय लेने की क्षमता, आत्मविश्वास आदि को बढ़ाने में सक्षम होंगे। मैडम प्रदीप कुमारी, प्रभारी, छात्र कल्याण समिति, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर और मैडम जसलीन जौहल सदस्य, कॉलेज की छात्र कल्याण समिति के कुशल नेतृत्व में इस परिषद् का गठन किया गया।

Check Also

के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत

के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *