Thursday , 26 December 2024

पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी द्वारा मेहर चंद पॉलिटेक्निक का ‘प्लैटिनम जुबली लोगो’ जारी

जालंधर (अरोड़ा) – मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर ने नवंबर महीने में भव्य ‘प्लेटिनम जुबली’ कार्यक्रम मनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें 1000 से अधिक पूर्व छात्र सदस्य भाग लेंगे। डी.ए.वी. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी डीएवी. ऑफिस दिल्ली ने मेहर चंद पॉलिटेक्निक के छात्रों द्वारा डिज़ाइन किया गया ‘प्लेटिनम जुबली लोगो’ जारी किया और कॉलेज को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि वह कॉलेज के 60 साल पूरे होने पर डायमंड जुबली समारोह में भी शामिल हुए थे और अब वह प्लेटिनम जुबली समारोह में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर डॉ जगरूप सिंह ने उन्हें कॉलेज की गतिविधियों व अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पूनम सूरी ने कॉलेज का नया प्रॉस्पेक्टस भी जारी किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जस्टिस प्रीतमपाल, उपाध्यक्ष डॉ. एस.के. स्पोरी, महासचिव अजय सूरी, सचिव रमेश लिखा, सचिव अजय गोस्वामी, उच्च शिक्षा निदेशक शिव रमन गौड़ (सेवानिवृत्त आईएएस) और कॉलेज के स्टाफ से डेविएट प्रिंसिपल डॉ. संजीव नवल, संजय बंसल, कश्मीर कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुशील कुमार शामिल रहे।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *