जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126 एन की ऐ डी एल आई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन चेयरमैन ईंटरनेशनल डायरेक्टर जे एस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। पूर्व गवर्नर एम पी सिंह बनाका कनबीनर की भूमिका मैं थे इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप गवर्नर-2 एन के महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज,पी आई डी अनिल कुमार,राकेश शर्मा, जे ऐस डांग, टी एस वालिया,एच एस पन्नु,कन्वीनर फंक्शन एम पी सिंह बिनाका थे। स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड ईंडिया थी उन्होने अलायंस क्लब इंटरनेशनल के कार्यों की तारीफ की । इस बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया । जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल,मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एन एस राना ने शिरकत की ।डी सी ऐस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पड़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने कहा कि मेंबर मानवता की प्रशंसनीय सेवाएं कर रहे हैं। उन्होंने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिले की दूसरी कैबिनेट मीटिंग भी आयोजित हुई। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाग लेने वाले डेलीगेटों को अलंकृत किया गया। अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी,शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल,कमलेश गर्ग, पूजा बजाज ,राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।
Check Also
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने संगठित अपराध पर की बड़ी कार्यवाही : दो ऑपरेशन में 6 गिरफ्तार
दो ड्रग तस्कर, चार लुटेरे गिरफ्तार; नशीला पदार्थ और चोरी का सामान बरामद जालंधर (अरोड़ा) …