जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स चेन के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । छात्र कृष्ण और राधा की पोशाक पहनकर स्कूल आए और सबका मन मोह लिया। सुबह के समय विद्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बगीचे और कक्षा को रंग-बिरंगे दुपट्टे और फूलों से सजाया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। उन्हे इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया। छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। इस मौके पर कक्षा एक से कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने कक्षा के बाहर बोर्ड पर राधा कृष्ण तथा उनसे जुड़ी वस्तुओं के चित्र बनाकर अध्यापकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिप्स चेन के स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने जन्माष्टमी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये ईमानदारी के साथ अपना करना चाहिये, तभी हम जीवन में सफल रहेंगें ।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …