जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज के रेड रिबन क्लब और एन.एस.एस. यूनिट की ओर से प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार कॉलेज के गेट नंबर 2 के सामने गुरजीत कौर का लिखा नुक्कड़ नाटक ‘पांच दरिया के वैण’ खेला गया, डॉक्टर राजेश कुमार ने छात्रों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और नशा मुक्त होकर समाज और देश की उन्नति में अपना योगदान देने के लिए आगे आने को कहा।
इस अवसर पर एन.एस.एस. यूनिट के समन्वयक डॉक्टर साहिब सिंह ने नशों के खिलाफ सरकार की ओर से चलाएं नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा की और नशों से युवाओं को सचेत होने के लिए प्रेरित किया ।डॉक्टर गुरजीत कौर ने पांच दरियाओं और पंजाब की धरती की बात करते हुए नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ सुनील ठाकुर इंचार्ज आर्मी विंग और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।