जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया। जिसका नेतृत्व ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा की देख रेख में हुआ। सभी स्कूल शाखाओं में भगवान श्री कृष्णा जी की लीलाओं का वर्णन अपने अपने ढंग से किया गया। नन्हे नन्हे छात्र अपने घर से श्री राधा कृष्णा के स्वरुप में स्कूल में थे।
कहीं छात्रों ने मंच पर नृत्य कर कृष्णा राधा के प्रेम का इज़्हार किया, और कहीं मटकी फोड़ श्री कृष्णा जी की बाल लीलाओं को स्मर्ण किया गया। सभी शाखाओं के किंडरगार्टन से लेकर उच्च कक्षा के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस पावन अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने समूह स्टाफ को जन्माष्टमी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आइए इस जन्माष्टमी मिल झुल कर रहने का सक्लप ले, ताकि समाज में एकता और प्यार बना रहे।