जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। पलक सोनी ने 2400 में से 2214 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा परमजीत कौर ने 2116 अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा, सहायक प्रो. सोनाली बेरी व हिना धीर भी उपस्थित थे।
Check Also
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार ‘बहार’
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ‘स्टूडेंट वैलफेयर एसोसिएशन’एवं यूथ क्लब …