जालंधर (कुलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी जलंधर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य तथा समूह स्कूल शिक्षकों ने कृष्ण आरती द्वारा की। विद्यालय की छात्रा ने भाषण देकर श्री कृष्ण के जन्म उद्देश्य तथा उनके द्वारा दिए गए गीता के उपदेशों का मनुष्य जीवन में लाभ के बारे में अवगत कराया। इस पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर सुंदर गीतों पर रास नृत्य प्रस्तुत किया ।
इसके अलावा कुछ छात्राओं ने कृष्ण भजन तथा गीत का समूह गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दही मटकी फोड़ गतिविधि भी करवाई गई जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण का वेश धारण कर मटकी फोड़ी और समस्त बच्चों को कृष्ण मूर्ति के आगे नतमस्तक कर प्रसाद बांटा गया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।