जालंधर (अरोड़ा) :- बी. एस. सी.फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर-IV, पी.जी. फैशन डिजाइनिंग विभाग, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की छात्राओं ने जी एन डी यू के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था का गौरव बढ़ाया। रितु को यूनिवर्सिटी में 11वां ,मीनू कुमारी और सरबजीत कौर को 13वां स्थान मिला। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने मैडम मनजीत कौर, प्रमुख, पी.जी . फैशन डिजाइनिंग विभाग और उनके स्टाफ को जी.एन.डी.यू . के परीक्षा परिणाम में इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
Check Also
सेंट सोल्जर कॉलेज (को -एड) द्वारा गांव लिध्रान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड), नज़दीक एन.आई.टी, जालंधर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर …