एच.एम.वी. ने राज्य स्तर के प्लास्टिक वेस्ट विरुद्ध जागरूकता अभियान में लिया हिस्सा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स व एनसीसी केडेट्स द्वारा पंजाब सरकार के राज्य स्तरीय सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अभियान के पहले दिन एचएमवी की एनसीसी व एनएसएस की लगभग 100 छात्राओं ने मकसूदां सब्जी मंडी व उसके आसपास के इलाके में सफाई अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत सडक़ों के किनारे, ग्रीन बैल्ट व सब्जी मंडी के अंदर से सिंगल यूका प्लास्टिक के लिफाफे, बोतलें, पैकिंग का सामान आदि इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम से डॉ. कृष्ण शर्मा सहायक सेहत अफसर, डॉ. सुमीता अबरोल सहायक सेहत अफसर तथा श्रीमती मोनिका सेनेटरी इंस्पेक्टर विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर सडक़ों पर केवल साफ-सफाई ही नहीं की गई बल्कि लोगों को प्लास्टिक वेस्ट का सही प्रबंधन न होने पर होने वाले नुक्सान के बारे में भी बताया गया। लोगों को प्रेरित किया गया कि वह प्लास्टिक के लिफाफे न प्रयोग करें बल्कि कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। एचएमवी की छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे। पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत इकट्ठे किए गए प्लास्टिक को तोल कर एम.आर.एफ सैंटरों पर रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आम नागरिकों के साथ-साथ युवा वर्ग को भी अपना योगदान डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एचएमवी नगर निगम की हर गतिविधि के लिए सदैव साथ देने के लिए तैयार है। एनएसएस एडवाइकार डॉ. अंजना भाटिया, एनएसएस इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु, एएनओ लेफ्टिनेट सोनिया महेंद्रू व पूर्णिमा ने भी वालंटियर्स को प्रेरित किया।

Check Also

डीएवी कॉलेज, जालंधर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की एन.एस.एस. इकाई की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *