Tuesday , 16 September 2025

भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) – भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय स्कूल में आयोजित किया। स्कूल के प्रांगण में आम, जामुन, इमली, अमरुद तथा नीम जैसे फलाहार तथा मेडिकेटेड पौधे लगाए। इस पौधारोपण में सातवीं कक्षा एवं आठवीं कक्षा के छात्रों की ड्यूटी लगाई गई कि आप सभी ने इन पौधों को पानी, खाद एवं उर्वरक का उचित प्रबंध करना है। हर विद्यार्थी को अलग अलग पौधे के विकास का जिम्मा सौंपा गया। उनको वार्षिक रिपोर्ट में अंक दिए जाएंगे। जिन बच्चों ने बहुत मेहनत की होगी उनको अंकों के साथ साथ समारोह में पारितोषिक वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टेट कन्वीनर मुख्य मेहमान दर्शन जरेवाल ने समर्पण शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शाखा सभी प्रकार के प्रकल्पों में हमेशा सभी शाखाओं से ज्यादा सेवा, संस्कार के कार्यक्रम करती आ रही है तथा शाखा के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू, गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, अशोक कुमार, महिला प्रमुख रोजी अत्री, प्रिंसिपल परमिंदर कौर, डा मुकेश खन्ना, स्टेट को- कन्वीनर भुपिंद्र कुमार कालिया, पूर्व प्रधान नरेंद्र ग्रोवर,आत्म देव कत्याल, अनिल कुंद्रा, स्कूल डायरेक्टर जे एस सैमभी,कमल अत्री व अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Check Also

बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने और राज्य में आम हालात बहाल करने के लिए दिन-रात जुटी पंजाब सरकार: अमृतपाल सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- ज़िला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *