Saturday , 15 November 2025

पंजाबी कंप्यूटर टाईप और शार्टहैंड के एक वर्षीय मुफ्त कोर्स में दाख़िला 23 अगस्त तक

27 अगस्त को होगी काउंसलिंग

इच्छुक उम्मीदवार अधिक ज्यादा जानकारी के लिए मोबायल नंबर 99882- 10590 पर करे संपर्क

जालंधर (अरोड़ा) :- ज़िला भाषा अधिकारी नवनीत राय ने बताया कि पंजाब सरकार के भाषा विभाग द्वारा 1 सितम्बर 2024 से एक वर्षीय मुफ़्त पंजाबी कंप्यूटर टाईप और पंजाबी शार्टहैंड कोर्स शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए दाख़िला फार्म जमा करवाने की आखिरी तारीख़ 23 अगस्त है और काऊंसलिंग 27 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 09:30 बजे ज़िला भाषा दफ़्तर, जालंधर कमरा नंबर 215, दूसरी मंजिल, तहसील कंपलैक्स, में होगी। ज़िला भाषा अधिकारी ने आगे बताया कि इस कोर्स के लिए उम्मीदवार का दसवीं में पंजाबी विषय पास होना अनिर्वाय है और शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है। उन्होंने बताया कि अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार को मैरिट अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पंजाबी कंप्यूटर टाईप और पंजाबी शार्टहैंड का कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का न्योता दिया। इस कोर्स संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबायल नंबर 99882- 10590 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा ‘जनजातीय गौरव दिवस’ का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा द्वारा भारत सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *