जालंधर (अरोड़ा)- एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप की चेयरपर्सन और अध्यक्ष तथा एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुषमा पॉल बर्लिया के तत्वावधान में एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के कक्षा एक की नन्ही सी छात्रा अश्मायरा ने वीपीओ नानोवाल जट्टां, जिला होशियारपुर में आयोजित “तीयां दा मेला” कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत सदस्य अमृतपाल सिंह द्वारा किया गया था। स्कूल समन्वयक दीप्ति कौशल ने युवा उपलब्धिकर्ता को उनकी उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।
Check Also
केएमवी की छात्राओं ने ईस्टवुड विलेज में एक दिवसीय कार्यशाला में लिया भाग
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) हमेशा छात्राओं के ज्ञान और रोजगार कौशल …